सिविल सर्जन की मौजूदगी में सौंपा पीएचसी का प्रभार
मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह की देखरेख में वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा ने वरीय चिकित्सक डॉ शिवशंकर कुमार को विधिवत प्रभार सौंप दिया
गोह. गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चल रहे प्रभारी पदभार विवाद का आखिरकार समाधान हो गया. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह की देखरेख में वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा ने वरीय चिकित्सक डॉ शिवशंकर कुमार को विधिवत प्रभार सौंप दिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कर्मचारियों ने नवप्रभारी डॉ शिवशंकर कुमार का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ प्रेम प्रकाश, मनीष कुमार, अंशुमान, शंभू शंकर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, मनोज कुमार, गोल्डन कुमार, विपुल कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल थे. सभी ने नये प्रभारी को टीम भावना से काम करने का भरोसा जताया. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि अब स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक पारदर्शी व सक्रिय होंगी. वैसे यह पदभार हस्तांतरण न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे स्वास्थ्यकर्मियों के बीच भी एक सकारात्मक संदेश गया है. ज्ञात हो कि प्रभार को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. प्रभात खबर ने इस मामले को गंभीरता से उठाया, जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
