किशोर की मौत, तीन जख्मी
किशोर की मौत, तीन जख्मी
कुटुंबा में अनियंत्रित कार चार लोगों को रौंद पड़ से जा टकरायी
बच्ची और दो महिलाएं जख्मी, कार जब्तप्रतिनिधि, कुटुंबा.
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान कुटुंबा निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. विकास की ही 10 वर्षीय बहन संध्या कुमारी, कुटुंबा गांव के ही विकास कुमार सिंह की पत्नी माला सिंह, कोइरी बिगहा निवासी अरुण कुमार की पत्नी शोभा कुमारी का इलाज जारी है. घटना बुधवार को नवीनगर मुख्य पथ पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के थाना मोड एवं बिचला मोड़ के बीच में घटी है. जानकारी के अनुसार, चारों सड़क के किनारे थे. अनियंत्रित कार चालक सड़क से नीचे जाकर उन्हें रौंदते पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व कुटुंबा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सभी को रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गये, जहां इलाज के दौरान विकास कुमार की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार पुलिस के कब्जे में है. इसके साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने थाना मोड़ के समीप सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. आगजनी भी की. काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही. काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए. घर से बाहर निकल कर खेल रहे थे भाई-बहनमृतक विकास व जख्मी संध्या दोनों भाई-बहन खेलने के लिए घर से बाहर आये थे. आसपास के लोगों के अनुसार दोनों मुख्य सड़क से काफी अलग हटकर खेल रहे थे. वहीं जख्मी महिला शोभा देवी एवं माला सिंह जीविका में कार्य करती हैं. कार्य करने के उपरांत दोनों पैदल ही अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार की चपेट में आ गयी. इधर, इलाज के दौरान विकास की मौत होने के बाद परिजन रोते-रोते बेहाल हैं. आसपास के लोगों में भी मायूसी है. परिजनों से बताया कि दोनों भाई-बहन दुर्घटना के शिकार हो गये. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिली है. मामले में अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
