व्यावसायिक संघ ने एनएच 139 को फोर लेन कराने की उठायी मांग
व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने काराकाट के पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री महाबली सिंह से अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित रामसिद्ध होटल के सभागार में मुलाकात की
दाउदनगर. व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने काराकाट के पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री महाबली सिंह से अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित रामसिद्ध होटल के सभागार में मुलाकात की. इस दौरान संघ के सदस्यों ने पूर्व सांसद से एनएच 139 यानी औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को फोरलेन बनाने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की. पूर्व सांसद द्वारा व्यवसायियों को बताया गया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह एवं चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने इस मामले को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया था. अब यह पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आखिर किन कारणों से यह मामला लंबित हो गया. उनका पूरा प्रयास होगा कि इसके लिए आवश्यक पहल की जाए. वे प्रयास करेंगे कि इस संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आम जन भावना से अवगत करायें. व्यवसायियों ने पूर्व सांसद से कहा कि यदि वृद्धाश्रम के लिए सरकारी स्तर पर जमीन मुहैया कराया जाता है, तो व्यावसायिक संघ अपने खर्चे पर वृद्धाश्रम का निर्माण कराने को तैयार हैं. दाउदनगर को जिला बनाने की मांग भी व्यवसायियों द्वारा रखी गई और पूर्व सांसद से अनुरोध किया गया कि इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर आवश्यक पहल की जाये. दाउदनगर के जिउतिया पर्व को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग व्यवसायियों द्वारा की गई, जिस पर पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने नगर पर्षद को प्रस्ताव भेजने के लिए पहले ही कह चुके हैं. अगर प्रस्ताव भेजा जाता है तो वे इसके लिए पहल करेंगे. पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. बिहार प्रगति के पथ पर है. मौके पर संघ के अध्यक्ष रमेश भारती,सचिव बलराम प्रसाद, मीडिया प्रभारी रवि पांडेय,संरक्षक प्रो.राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, स्वर्ण कुमार, अनिल कुमार,जीतु प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
