खड़े ऑटो में बस ने मारी टक्कर, चार वर्षीय मासूम की मौत, पांच घायल

औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाने के अकबरपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | May 9, 2025 5:33 PM

औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाने के अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास हुई घटना प्रतिनिधि, दाउदनगर. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. जबकि, पांच लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान अनुराग कुमार के रूप में हुई है. वैसे मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. संवाद भेजे जाने तक पांचों घायलों का इलाज दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में किया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो का ड्राइवर ऑटो को सड़क किनारे साइड में लगाकर टॉयलेट करने गया था. ऑटो पटना रोड की ओर से आ रहा था. इसी दौरान औरंगाबाद रोड की ओर से जा रही तेज गति से एक बस ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलांव निवासी शिवरंजन कुमार के चार वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी मां सुप्रिता कुमारी घायल हो गयी. सुप्रिता दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घायल भाई को देखने के लिए उपहारा थाना क्षेत्र के अरंडा जा रही थी. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ. घायलों में शामिल अरवल जिले के वर्दली बिगहा निवासी सीमा देवी, प्रेमचंद चौधरी व गुलाबी देवी,खुदवां के कलेन में गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे. जबकि, कलेर थाना क्षेत्र के पूरा कोठी निवासी शनिचरी देवी रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के खिरियांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव, शमशेर नगर के मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग किया. घायलों को उठा कर निजी हॉस्पिटल भेजवाया गया. सड़क दुर्घटना के कारण सड़क के दोंनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और काफी देर तक सड़क जाम रही. अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, एएसआइ सत्येंद्र तिवारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है. जिला पार्षद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने कहा कि एन एच 139 फोर लेन होना चाहिए. वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण होना चाहिए. वाहन चालकों द्वारा तेज व अनियंत्रित गति से वाहनों का परिचालन किया जाता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है