मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाकर करायी गयी बाउंड्री

सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों में नाराजगी, प्रशासन से नयी जगह की मांग तेज

By SUJIT KUMAR | July 8, 2025 7:20 PM

सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों में नाराजगी, प्रशासन से नयी जगह की मांग तेज प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी में मंगलवार को जिला प्रशासन की निगरानी में अतिक्रमण हटाया गया. नगर पर्षद और अंचल प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया और पूरे परिसर को चाहरदीवारी (बाउंड्री) कराकर सील कर दिया गया. मौके पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपने-अपने सामान को समेट लें और उक्त स्थल को खाली कर दें. नगर प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई नगर क्षेत्र को व्यवस्थित बनाने तथा अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने के उद्देश्य से की गयी है. हालांकि, इस कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं और आढ़तियों में भारी नाराजगी और मायूसी देखी गयी. कई छोटे दुकानदारों का कहना था कि वे वर्षों से वहीं दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मंडी को हटाना उनके रोजगार पर सीधा आघात है. प्रभावित विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें किसी उपयुक्त स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाये, जिससे उनका व्यापार फिर से शुरू हो सके. वहीं थोक व्यापार से जुड़े आढ़तियों ने भी प्रशासन से एक सुसंगठित होलसेल मंडी स्थल की मांग की है, जहां ट्रक पार्किंग, लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध हो. एक आढ़ती ने बताया की सभी लोग वर्षों से सब्जियों का थोक कारोबार यहीं से करते रहे हैं. ट्रकों से माल आता है, उतरता है और फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जाता है. अगर सरकार हमें कहीं और शिफ्ट कर रही है, तो हमें ऐसी जगह चाहिए जहां परिवहन और लोडिंग-अनलोडिंग की बेहतर सुविधा हो. इधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान कार्रवाई नगर के सुचारू ट्रैफिक प्रबंधन और स्वच्छता के लिहाज से आवश्यक थी. अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में विचार किया जा रहा है और जल्द ही सभी प्रभावितों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है