देवर ने भाभी को पीटा

नवीनगर थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा गांव में पड़ोसी के घर जाने को लेकर देवर ने अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर दी

By SUJIT KUMAR | July 23, 2025 5:48 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

नवीनगर थाना क्षेत्र के देवराज बिगहा गांव में पड़ोसी के घर जाने को लेकर देवर ने अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान उक्त गांव निवासी हेमा देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिला हेमा देवी ने बताया कि पड़ोसी के घर धान की रोपनी थी. जब पड़ोसी ने अपने घर हेमा को बुलाया तो वह चली गयी. थोड़ी देर बाद जब वह अपने घर पहुंची तो देवर पड़ोसी के घर जाने को लेकर बहसबाजी करने लगा. इसी दौरान देवर ने गाली-गलौज करते हुए हेमा पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने हेमा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के उपरांत परिजनों ने नवीनगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है