बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की ट्रक से कुचल कर मौत

ओबरा में माली होटल के पास रौंद कर निकल गया हाइवा ट्रक

By SUJIT KUMAR | July 16, 2025 5:02 PM

ओबरा में माली होटल के पास रौंद कर निकल गया हाइवा ट्रक

ट्रक में फंस कर काफी दूर तक घसीटती रही बाइक

प्रतिनिधि,

ओबरा.

औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा शहर के माली होटल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वैसे घटना मंगलवार की रात की है. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बलीकरना गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कौशल कुमार किसी निजी कंपनी में फाइनेंस का काम करता था. काम-काज निबटा कर ओबरा से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में माली होटल के समीप दाउदनगर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक उसे रौंदते निकल गया. घटना के बाद उस जगह पर लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने ओबरा थाना की पुलिस को भी सूचना दी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, कुणाल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि, स्थानीय लोगों व गांव से पहुंचे ग्रामीणों तथा परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ने लोगों को किसी तरह समझा–बुझाकर शांत कराया. अंतत: परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के साथ मृतक की बाइक कुछ दूर तक खिंचती चली गयी. वैसे बुधवार की सुबह औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतक के परिजनों से मिले समाजसेवी, दी सांत्वनाओबरा. मंगलवार की रात मुख्यालय स्थित एनएच 139 पर माली होटल के समीप हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बलीकरना गांव निवासी बाइक सवार कौशल कुमार की मौत की सूचना पर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. दुख जताने वाले लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. श्री कृष्ण सिंह स्मृति मंच के उपाध्यक्ष व समाजसेवी संजय कुमार ने मृतक के पैतृक गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. कहा कि मनुष्य को विपत्ति के समय में धैर्य से काम लेना चाहिए. उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कहा कि घटना दुखद है. उन्होंने क्षेत्र के सांसद व विधायक तथा जिले के पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन औरंगाबाद-पटना पथ यानी एनएच-139 पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. एनएच के चौड़ीकरण के लिए प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों की ओर से सड़क के चौड़ीकरण के लिए सड़क जाम कर विरोध भी जताया गया था. इसके बावजूद भी किसी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने पहल नहीं की. इस दौरान मृतक के भाई शैलेश शर्मा, पुत्र सत्यम कुमार, नारायण कुमार के अलावे ग्रामीण रवि पांडेय, बबलू शर्मा, अभिषेक कुमार, सहजानंद उर्फ डीकू कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है