बाइक सवार अपराधियों ने छीने चेन व अंगुठी, मामला पहुंचा थाना
इस मामले से संबंधित एक आवेदन मंगलवार की शाम बिजौली रोड निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने नगर थाने को दिया है
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के क्लब रोड में गेट स्कूल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की बाइक रोककर चाकू का भय दिखाकर उससे सोने की चेन व अंगूठी छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले से संबंधित एक आवेदन मंगलवार की शाम बिजौली रोड निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने नगर थाने को दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह मंगलवार की दोपहर अपनी बाइक से क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी को रोक दिया. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर गले से सोने की चेन और सोने की दो अंगूठी छीन ली. दो लाख से अधिक का जेवरात था. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये. जब उसने शोरगुल मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि, तब तक दोनों अपराधी फरार हो चुके थे. इधर, जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद ओमप्रकाश सिंह नगर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्लब रोड स्थित गेट स्कूल के समीप बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति का रास्ता रोककर छिनतई किये जाने के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जायेगा और जल्द ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
