पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मजदूर घायल

इस घटना में बाइक सवार मजदूर का एक पैर टूट गया. इसके बाद स्थानीय जिला पार्षद अनिल यादव ने अपने निजी खर्चे से मजदूर इलाज करवाया

By SUJIT KUMAR | May 26, 2025 5:01 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से 30 वर्षीय बाइक सवार मजदूर घायल हो गया. इस घटना में बाइक सवार मजदूर का एक पैर टूट गया. इसके बाद स्थानीय जिला पार्षद अनिल यादव ने अपने निजी खर्चे से मजदूर इलाज करवाया. सोमवार की सुबह घायल मजदूर योगेंद्र रिकियासन ने बताया कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का रहने वाला है. अपने घर से बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान पिकअप की चपेट में आने से घायल हो गया. घटना के बाद मजदूर का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. वैसे घायल मजदूर के परिजन के पास इतना पैसा नहीं था कि वे योगेंद्र का बेहतर इलाज हो सके. इसके बाद जिला पार्षद ने मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है