न्याय के साथ बिहार का हो रहा विकास : अश्विनी

भाजपा की हुई बैठक

By SUJIT KUMAR | June 8, 2025 6:21 PM

भाजपा की हुई बैठक

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

भाजपा की ओर से चलाये जा रहे बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत शमशेरनगर में मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष, बूथ मंत्री, बीएलओ टू समेत 12 सांगठनिक पदाधिकारी नियुक्त किये गये. ओबरा विधानसभा संयोजक अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान व विकास के लिए बहुत सारे कार्य किये. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में जंगल राज था. किसी शहर, किसी गांव, किसी कस्बे में आवागमन का पर्याप्त साधन नहीं था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद न्याय के साथ बिहार का विकास हो रहा है. बिहार में अमन-चैन से लोग चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. औरंगाबाद जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी. इसके लिए हर बूथ और हर वोटर लिस्ट का पन्ना प्रमुख बनाने की योजना चल रही है. मौके पर शमशेरनगर मंडल संयोजक राकेश पांडेय, दाउदनगर मंडल संयोजक डॉ दिनेश वर्मा, पंचायत अध्यक्ष सुबोध शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रिंस पाठक, सोशल मीडिया प्रमुख सोनू मिश्रा, मनु मिश्रा, हर्ष, अमन कुमार व कार्तिक शर्मा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है