Bihar Election 2020: इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहे सैप जवानों की बस पलटी, कई घायल, चालक फरार

Bihar Election 2020: विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रही सैप जवानों से भरी बस औरंगाबाद जिले के देव बाजार स्थित सिंचाई कॉलनी के पास पलट गई. हादसे में कई जवानों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल के आस पास के मौजूद लोगों ने जवानों को बास से बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 1:42 PM

Bihar Election 2020: केशव कुमार (औरंगबाद), विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रही सैप जवानों से भरी बस औरंगाबाद जिले के देव बाजार स्थित सिंचाई कॉलनी के पास पलट गई. हादसे में कई जवानों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल के आस पास के मौजूद लोगों ने जवानों को बस से बाहर निकाला.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल जवानो को उपचार के लिये बताया जा रहा है कि बस एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलटी. गाड़ी पलटने से सैप के 8 जवान घायल हए हैं. घायल जवानों में नरेश ठाकुर, दयाराम प्रसाद, मिथिलेश राय, जीपी सिंह ,एपी पाल ,दीपचंद राय , तपेश्वर कुमार शामिल है.

थानाध्यक्ष वंकेटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलते ही एसआई जयेंद्र भारती को मौके पर भेजा गया. सभी जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ड्यूटी पर भेजा गया है. सभी जवानों का सामान और हथियार भी सुरक्षित है.

जबकि चालक मौके से फरार है. घटना कैसे घटी पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर सूत्रों की माने तो बस चालक शराब का सेवन कर रखा था. लेकिन उसके भाग जाने के कारण सब कुछ स्पष्ट नही हो सका है.

Also Read: Bihar Election 2020: CM नीतीश के ‘9-9 बच्चे’ वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- हमारे बहाने PM Modi पर साध रहे निशाना

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version