संस्कृत विद्यालय में नामांकन के लिए चलाया जा रहा अभियान

नवम वर्ग में नामांकन के लिए सत्र अप्रैल माह से शुरू

By SUJIT KUMAR | April 13, 2025 3:45 PM

हसपुरा.

प्रखंड के बड़ौखर गांव स्थित एसके दीक्षित हरिजन संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देश पर बच्चों को नामांकन प्रक्रिया तेज करने के लिए विद्यालय परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता हेडमास्टर ओमप्रकाश ने की. मौके पर विद्यालय के संस्थापक डॉ तपेश्वर सिंह सहित कई शिक्षक शामिल थे. डॉ तपेश्वर सिंह ने कहा कि मलहारा पंचायत के अलावा अन्य जगहों पर अभिभावकों के बीच नामांकन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह शिक्षा विभाग का बेहतर सोच है. हेडमास्टर ओमप्रकाश ने कहा कि नवम वर्ग में नामांकन के लिए अप्रैल माह से सत्र शुरू हो रहा है. अप्रैल माह में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाना आसान होता है. बैठक में शामिल सहायक शिक्षक विवेक कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, सुशांत कुमार ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक अभिभावक के पास पहुंच कर अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए उनसे अपील करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है