29 जून को एनएच बंद को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

प्रखंड के शंकरपुर गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित की गयी

By SUJIT KUMAR | June 17, 2025 8:04 PM

ओबरा़ प्रखंड के शंकरपुर गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल एवं संगठन विस्तारक मंत्री आनंद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से की. बैठक में 29 जून को होने वाली एनएच-139 की बंदी को सफल बनाने को लेकर जागरूकता अभियान पर विचार–विमर्श किया गया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अशोक कुमार पासवान को शंकरपुर आंदोलन प्रमुख जबकि रिलेश कुमार को शंकरपुर आंदोलन के सह प्रमुख बनाया गया है. उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से विचार रखते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोक थाम समिति द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है वह आम जनों के हित में सराहनीय है. आये दिन सड़क दुर्घटना से क्षेत्र के लोगों की मौत हो रही है. बैठक में नीरज कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है