पिटाई से ऑटो चालक जख्मी

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी सतिया दास ने बताया कि वह ऑटो चालक है और आजाद नगर स्थित एक गली से ऑटो लेकर जा रहा था

By SUJIT KUMAR | June 10, 2025 7:41 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के टिकरी रोड स्थित वार्ड नंबर 14 के आजाद नगर मुहल्ले में गली से ऑटो ले जाने को लेकर कुछ लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी ऑटो चालक की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी सतिया दास के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की शाम की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी सतिया दास ने बताया कि वह ऑटो चालक है और आजाद नगर स्थित एक गली से ऑटो लेकर जा रहा था. उसी गली में एक दीवार से ऑटो टकरा गया. इसके बाद घर का मालिक निकला और ऑटो चालक की डांट-फटकार लगा दी. इसके बाद गली से ऑटो ले जाने को मना करने लगा. इसी बात को लेकर ऑटो चालक व मकान मालिक दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में कुछ लोगों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. ऑटो चालक ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके आंख पर हमला कर दिया, जिससे उसके आंख में गंभीर चोट गयी है. घटना के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है