Aurangabad News : आठ से आरा से शुरू होगी चिराग की नव संकल्प यात्रा
Aurangabad News:30 मई को प्रधानमंत्री की बिक्रमगंज में होगी ऐतिहासिक सभा
औरंगाबाद कार्यालय. बिहार कभी आतंक व अपराध का पर्याय था. शाम होने के बाद घरों में लोग दुबक जाते थे. कब किसकी शामत आ जाये कहा नहीं जा सकता था. बिहार अपराध का उद्योग बन गया था. औरंगाबाद से पटना या समस्तीपुर जाने में कई घंटों का वक्त लगता था. अब सड़क बेहतर हो गया तो राह भी आसान हो गया है. आज बिहार में अमन-चैन व शांति का माहौल स्थापित है. एनडीए की सरकार ने बिहार को अपराध व आतंक से मुक्ति दिलायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाने में तत्परता से काम किया. आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश के चेहरे पर ही एनडीए लड़ेगी. ये बातें मंगलवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आठ दिन के भीतर दो बड़ी सभा होगी. दोनों ही सभा से बिहार की तरक्की की बात होगी. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज में सभा को संबोधित करेंगे, जबकि आठ जून को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भोजपुर के आरा जिले के रमना मैदान से नव संकल्प महासभा का आगाज करेंगे. प्रधानमंत्री पटना में नये एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा कई बड़े योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आमंत्रण देने पहुंचे है. प्रदेश प्रवक्ता रंजन ने कहा कि चिराग पासवान ने एक साल के अपने मंत्रित्व कार्यकाल में देश के विकास की लकीरें खींची. वे जनता के बीच चर्चा करेंगे. विकसित व समृद्ध बिहार बनाने में योगदान पर बात होगी. 30 मई को पीएम की होने वाली सभा और आठ जून का नव संकल्प यात्रा ऐतिहासिक होगा. प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता कुमारी सोनम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान देश को समृद्धि के पथ पर अग्रसर कर रहे है. बिहार विकास के मामले में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. तमाम क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है. 243 सीट पर हमारी तैयारी है. हमारी पार्टी एनडीए को मजबूत करने में लगी हुई है.
औरंगाबाद से हजारों लोग होंगे कार्यक्रम में शामिल
लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू ने कहा कि 30 मई को पीएम और आठ जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की आयोजित सभा में औरंगाबाद जिले से हजारों लोग शामिल होंगे. लोजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है. हम एनडीए के पार्ट है. जिले के तमाम कार्यकर्ता बूथ स्तर से एनडीएम को मजबूती देने में लगे हुए है. नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगी. प्रेस वार्ता में राजेश पासवान,रॉकी राज,रवि कुमार, कुसुम देवी, अंशु अमन, रामविलास पासवान, रंधीर पासवान, पवन कुमार, रामलखन कुमार, राहुल कुमार, वृहस्पति पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
