Aurangabad News : नवीनगर में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर

Aurangabad News: सेविंग कराने जाते समय हुई घटना, इलाज के दौरान तोड़ा दम, तीन दिन पहले ही पुणे से आया था घर

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 28, 2025 9:40 PM

औरंगाबाद /नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के तेतरिया रोड पर भूसौली मोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो युवकों के घायल होने की सूचना है. मृत युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के ही सिमरी जैतीया गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. घायल रिशु सिंह व अंशु सिंह नवीनगर प्रखंड के ही किसी गांव के रहने वाले हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गोलू महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक निजी कंपनी में जॉब करता था. तीन दिन पहले ही वह पुणे से अपने घर लौटा था. बुधवार की सुबह वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर सेविंग कराने तेतरिया बाजार जा रहा था. इसी दौरान भूसौली मोड़ के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. इधर, जानकारी मिली कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक पर सवार सभी लोग इधर-उधर सड़क किनारे गिर पड़े. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर तीनों घायलों के परिजन रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचे और तीनों का हाल जाना. इसके बाद तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गोलू का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल रिशु सिंह और अंशु सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज जमुहार चले गये. इधर, अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने के दारोगा चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृत गोलू के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. पता चला कि मृतक गोलू दो भाइयों में बड़ा था. पिता अरुण सिंह गांव पर ही रहकर खेतीबाड़ी करते है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा है. नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. वहीं, तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दो युवकों का इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों बाइकों को जब्त कर थाना लाया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है