Aurangabad News: सड़क पर टहल रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Aurangabad News: हसपुरा-संसा रोड में मोहन बिगहा गांव के समीप हुई घटना, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 24, 2025 10:14 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. हसपुरा-संसा रोड में हसपुरा थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मोहन बिगहा निवासी स्वर्गीय धनंजय सिंह की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. घटना शानीवर की अहले सुबह की है. जानकारी मिली की तीन महीने पहले सड़क दुर्घटना में ही संगीता के पति धनंजय की भी मौत हुई थी. सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया की शनिवार की अहले सुबह संगीता अपने घर से निकलकर सड़क किनारे टहल रही थी. टहलने के दौरान हो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने संगीता को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. महिला को मृत अवस्था में देख ग्रामीण आक्रोश में आ गये और सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और हंगामा कर रहे आक्रोषितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. काफी देर के बाद पुलिस लोगों को समझाने में सफल हो गयी. इसके बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले सिहाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में ही संगीता के पति धनंजय की भी मौत हो चुकी थी. उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं. चारो बच्चे पिता की मौत के सदमे को भूल भी नहीं पाये थे कि उनकी मां की भी मौत हो गय. माता और पिता दोनों की मौत के बाद चारों बच्चे अनाथ हो गये. बच्चों पर आर्थिक स्थिति को लेकर संकट खड़ा हो गया. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है