Aurangabad News : एक ही पद के लिए दो पदाधिकारी का पदस्थापन

Aurangabad News: चर्चा में कृषि विभाग : एक प्रभार के लिए पहुंचे, दूसरे मोबाइल फोन से है संपर्क में

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 3, 2025 10:09 PM

औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर अनुमंडल में एक ही पद के लिए दो पदाधिकारियों की पदस्थापना हो गयी है. अब वर्तमान पदाधिकारी के समक्ष विडंबना यह है कि वह प्रभार किन्हें दें. यह कारनामा कृषि विभाग में हुआ है. सरकार के संयुक्त सचिव के ज्ञापांक 3208, दिनांक 30 जून 2025 को बिहार के 181 कृषि पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें दाउदनगर के वर्तमान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार का स्थानांतरण उप परियोजना निदेशक (आत्मा) रोहतास के पद पर हुआ है. आश्चर्यजनक बात यह है कि तबादला से संबंधित जो अधिसूचना सरकार की तरफ से जारी की गयी है, उसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दाउदनगर के पद के लिए दो स्थानों पर दो पदाधिकारियों का नाम अंकित है. इस सूची के अनुसार संतान कुमार सहायक निदेशक (शष्य) क्षेत्रीय बीज विश्लेषण प्रयोगशाला पूर्वी चंपारण की पदस्थापना अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दाउदनगर के पद पर की गयी है. इनका नाम अधिसूचना में 107 नंबर पर अंकित है. इसी अधिसूचना में 173वें नंबर पर रजनीकांत भारती का नाम अंकित है जो फिलहाल सीतामढ़ी के उप परियोजना निदेशक (आत्मा) के पद पर है और उनका भी स्थानांतरण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दाउदनगर के पद पर किया गया है. अब इसे लिपकीय भूल कहें या मानवीय, लेकिन कृषि विभाग में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों से पता चला कि एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एक जुलाई से ही दाउदनगर पहुंच गये हैं और प्रभार की प्रतीक्षा में हैं. जबकि, दूसरे मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क में हैं. जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद ने बताया कि उनका भी ट्रांसफर हो गया है. उन्हें पता है कि अधिसूचना में कुछ गड़बड़ी हुई है. कैसे हुआ इसे पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है