Aurangabad News : मदनपुर के नक्सल इलाके में दो आइइडी व हथियार बरामद
Aurangabad News: बुधवार को औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया
औरंगाबाद ग्रामीण. जिले में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को सफलता मिली है. औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दो शक्तिशाली आइइडी सहित हथियार को पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. यह इलाका पहले से ही नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है. सुरक्षा बलों ने बेहद सतर्कता के साथ इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू की. तलाशी के दौरान टीम को नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाकर रखे गये दो आइइडी मिले, जिनका वजन लगभग चार किलोग्राम बताया जा रहा है. इसके अलावा मौके से एक 0.315 बोर का सिंगल शॉट राइफल, एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने अथवा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे. बरामद दोनों आईईडी को मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई. इस मामले में मदनपुर थाना में कांड संख्या 01/26 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
