Aurangabad News : सात से 11 डिग्री के बीच झूलता रहा तापमान
Aurangabad News: औरंगाबाद में शीतलहर का कहर : दृश्यता काफी कम होने से आम जनजीवन हुआ प्रभावित
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में शीतलहर ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अहले सुबह के समय तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए अधिकतम 11 डिग्री तक ही पहुंच सका. हालांकि, तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल सकी. सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. राष्ट्रीय राज मार्गों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही, वहीं सुबह-सुबह कोचिंग जाने वाले बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खेतों की ओर जाने वाले किसानों को भी कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण काम में दिक्कतें आयीं. दोपहर के समय सूर्य की हल्की झलक जरूर दिखाई दी, लेकिन उसकी चमक भी ठंड को मात नहीं दे सकी. ठंडी हवा और नमी के कारण लोगों को दिन भर ठिठुरन महसूस होती रही. देर शाम होते ही एक बार फिर शीतलहर का असर बढ़ गया तथा ठंड और ज्यादा तीखी हो गई. बाजारों और चौक-चौराहों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ देखने को मिली. ठंड का असर सभी आयु वर्ग के लोगों पर साफ नजर आया. छोटे बच्चे सर्दी-खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं, वहीं बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ रही है. युवा वर्ग भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे. गरीब और बेघर लोगों के लिए यह ठंड और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है. अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टरों ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सुबह और देर रात बाहर निकलने से बचें, गर्म कपड़े पहनें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें.मौसम के जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में शीतलहर का असर बना रह सकता है. इधर जिले के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर देव में भी कोहरे की वजह से सन्नाटा पसरा रहा. दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या न के बराबर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
