Aurangabad News: स्वस्थ रहने के लिए खेल का आयोजन जरूरी
Aurangabad News: सीआरसी स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें संकुल संसाधन केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. दधपा सीआरसी अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक अविनाश चंद्रशेखर एवं सीआरसीसी दिनेश राम ने किया. सीआरसीसी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में खेल के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है. प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दधपा के अलावा मिडिल स्कूल बरहेता व बुनियादी स्कूल रामपुर परसा के बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता के पहले दौर में दधपा व बरहेता विद्यालय के बच्चो के बीच कबड्डी खेला गया. इस दौरान निर्धारित समय में दधपा के बच्चों ने 34 प्वाइंट हासिल किया. वहीं, बरहेता विद्यालय के बच्चे मात्र 18 प्वाइंट पर ही सिमट गये. बरहेता विद्यालय से जीत हासिल करने के बाद दधपा स्कूल के बच्चों का मुकाबला बुनियादी विद्यालय रामपुर परसा के बच्चों से हुआ. इस दौरान दधपा के बच्चों ने 42 अंक प्राप्त किया. वहीं बुनियादी विद्यालय रामपुर परसा के बच्चे मात्र 10 अंक पर ही सिमट गए. दधपा स्कूल से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में खुशी कुमारी, पल्लवी कुमारी, राधा कुमारी, रचना, अंकिता, खुशी, रितीका, अंशु, प्रतिमा सोनाक्षी व साक्षी आदि शामिल है.
विभिन्न गतिविधियों का भी हुआ आयोजन
मशाल कार्यक्रम के तहत दधपा में आयोजित बालिका वर्ग से 60 मीटर दौड़ में रेखा कुमारी, 100 मीटर दौड़ में पल्लवी कुमारी व रेखा कुमारी, 600 मीटर दौड़ में प्रिया कुमारी, 800 मीटर दौड़ में आकृति कुमारी विजेता रही. वहीं बालक वर्ग से 60 मीटर दौड़ में प्रवीन रंजन, 100 मीटर दौड़ में सुमित कुमार व चंदन कुमार विजेता रहे. क्रिकेट बॉल थ्रो में बिट्टू कुमार व गौरव कुमार, तीन किलोमीटर साइक्लिंग में वंदना कुमारी, लॉंग जंप में गुलशन कुमार एवं राकेश कुमार अव्वल रहे. शिक्षक अखिलेश कुमार, विभा कुमारी, रिचा सिंह, सुप्रिया कुमारी, अनिल कुमार सिंह यादव, सीमा कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, अंजली कुमारी, अरुण कुमार मनीष कुमार, पुरेंद्र कुमार पुष्प, प्रियंका कुमारी, ओम प्रकाश कुमार, गुड़िया कुमारी आदि ने कार्यक्रम की आयोजन में अपनी भूमिका निभाई. समन्वयक ने बताया कि संकुल स्तर से चयनित बच्चे प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
