Aurangabad News : गोह के पेमा सूर्य मंदिर चांदी का मुकुट, छत्री व अन्य जेवरात चोरी
Aurangabad News: सुरक्षा व्यवस्था पर खड़ा हुआ सवाल, कटघरे में पुलिस, चोरी से पहले अपराधियों ने मंदिर परिसर में ही पी शराब
गोह. गोह प्रखंड के पेमा गांव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर से भगवान की मुकुट सहित लाखों रुपये का जेवरात चोरी हो गये. इस घटना के बाद इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में सनसनी मच गयी है और मंदिर में चोरी होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. गुरुवार की रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान सूर्य का चांदी का मुकुट, चांदी की छत्री सहित करीब ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य के कीमती जेवरात चोरी कर लिये हैं. हालांकि, चर्चा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर परिसर में स्थित यात्री शेड में बैठकर शराब भी पी थी. मौके से शराब की खाली पॉलिथिन और नमक मिले हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ मंदिर परिसर में काफी देर तक रुके थे. इसके बाद रात में मंदिर का ताला तोड़कर गर्भगृह में रखे आभूषणों पर हाथ साफ किया. चोरी गये सामानों में भगवान सूर्य का करीब ढाई सौ ग्राम वजन का चांदी का मुकुट और लगभग पांच सौ ग्राम वजन की चांदी की छत्री शामिल है. शुक्रवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो टूटे ताला और बिखरे पड़े सामान देखकर चोरी होने का अंदाजा लगाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल गोह थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की तथा ग्रामीणों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में लगातार पुलिस गश्ती करायी जायेगी व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने मंदिर के व्यवस्थापक से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि सीसीटीवी एक प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था है, जिससे अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ असामाजिक तत्वों की पहचान में भी मदद मिलती है. पुलिस प्रशासन ग्रामीणों और मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा.
शाम में ताला बंद कर पुजारी चले गये थे घर
पेमा मंदिर में चोरी की वारदात रेकी के आधार पर हुई है. प्रतिदिन शाम 6:30 बजे आरती के बाद पुजारी अपने घर चले जाते है. गुरुवार की देर शाम भी पुजारी घर चले गये. रात में सन्नाटा पाकर चोरों ने घटना काे अंजाम दिया.
मंदिर में चोरी के बाद लोगो मे नारजगी
मंदिर के व्यवस्थापक सह भाजपा जिला मंत्री इ सुनील शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने एक सप्ताह पहले ही गोह के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चेताया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. इसी लापरवाही का नतीजा है कि पेमा सूर्य मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर लिये. ग्रामीण रामबलि साव ने कहा कि मंदिर एक धार्मिक आस्था का केंद्र है, लेकिन यहां सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. रात के समय मंदिर परिसर पूरी तरह भगवान भरोसे रहता है. आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पहले से होता रहा है, जिसकी शिकायत भी की गई थी. पुलिस व प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो चोरी की यह घटना नहीं होती. ग्रामीण वेद प्रकाश पासवान ने कहा कि मंदिर परिसर में रात में अक्सर संदिग्ध लोगों की आवाजाही होती है. इसके बावजूद न तो पुलिस गश्ती होती है और न ही कोई चौकीदार की व्यवस्था है. चोरों ने इत्मीनान से बैठकर शराब पी और फिर चोरी की, यह सुरक्षा की पोल खोलता है. यह प्रशासन की लापरवाही है. दोषियों को जल्द पकड़ना जरूरी है. ग्रामीण हिमांशु कुमार ने कहा कि पेमा सूर्य मंदिर ऐतिहासिक धरोहर है, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती. मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. कई बार गांव के लोगों ने टोका, लेकिन डर के कारण खुलकर विरोध नहीं हो पाया. पुलिस अगर नियमित गश्ती करती तो ऐसी घटना नहीं होती. ग्रामीण अरविंद शर्मा ने कहा कि चोरी की यह घटना अचानक नहीं है, बल्कि पहले से हालात खराब थे. मंदिर परिसर में देर रात तक बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. चोरों का हौसला इतना बढ़ गया कि उन्होंने ताला तोड़कर कीमती जेवरात चोरी कर लिए. यह पूरे सिस्टम पर सवाल है. पंच नुनु शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर से भी मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी. मंदिर परिसर में लाइट, गार्ड और निगरानी की जरूरत है. असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से माहौल पहले से खराब था. चोरी की घटना ने ग्रामीणों की आशंकाओं को सच साबित कर दिया. प्रशासन को अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई करनी होगी.
पुजारी संजय यादव ने कहा कि वह रोजाना मंदिर की सेवा करते हैं, लेकिन रात में मंदिर की कोई सुरक्षा नहीं रहती. चोरों ने जिस तरह से ताला तोड़कर गर्भगृह तक पहुंच बनाई, वह बेहद दुखद है. चोरी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. पुजारी और श्रद्धालु खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आक्रोश बढ़ेगा. राम नरेश श्री बैष्णव ने कहा कि मंदिर में भगवान की सेवा के साथ सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है. आसपास के लोग रात में शराबखोरी और गलत गतिविधियों में लिप्त रहते हैं. इसकी शिकायत मौखिक रूप से कई बार की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. चोरी की घटना ने श्रद्धालुओं को गहरा आघात पहुंचाया है. अब प्रशासन को जागना होगा. ग्रामीण रविरंजन कुमार ने कहा कि गोह क्षेत्र के धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. वर्षो पूर्व मरही मंदिर और अब पेमा सूर्य मंदिर में चोरी होना गंभीर संकेत है. यह दर्शाता है कि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो ऐसी घटनाएं दोहराई जाएंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
