Aurangabad News : कासमा बाजार में सात डिसमिल भूमि करायी गयी मुक्त
Aurangabad News: रफीगंज के कासमा बाजार में प्रशासन ने बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम, 2011 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए
रफीगंज. रफीगंज के कासमा बाजार में प्रशासन ने बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम, 2011 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से विवादित और अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया. यह कार्रवाई भूमि सुधार उप समाहर्ता, औरंगाबाद के आदेश पर अनूप कुमार सिन्हा बनाम किशोरी ठाकुर (वाद संख्या 43/2024-25) के आलोक में की गयी. मौजा कासमा (थाना संख्या 743) अंतर्गत कुल सात डिसमिल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इसमें खाता संख्या 5/45, खेसरा संख्या 823/424 की चार डिसमिल तथा खाता संख्या 5/45, खेसरा संख्या 822/424 की तीन डिसमिल भूमि शामिल है. उक्त भूमि पर अवैध रूप से कच्ची दुकान बनाकर भाड़ा वसूला जा रहा था. रफीगंज अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह के नेतृत्व में तथा कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह की मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई की गयी. जेसीबी की सहायता से अवैध निर्माण को तोड़कर भूमि को पूरी तरह खाली कराया गया. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इसे कानून की जीत बताया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी और विवादित भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
