Aurangabad News : नये रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नियम की उड़ रही धज्जियां

Aurangabad News: महिलाओं की कतार में घुस रहे है पुरुष, अफरा-तफरी का माहौल

By AMIT KUMAR SINGH_PT | January 9, 2026 9:58 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल में तीन दिन पहले महिलाओं की सुविधा के लिए शुरू नये रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिस उद्देश्य से यह काउंटर शुरू किया गया था, वह फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है. नियमों के अनुसार यह काउंटर केवल महिलाओं के लिए निर्धारित है, लेकिन यहां आम लोगों का भी पर्चा काटा जा रहा है. इससे न केवल नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि कतार में खड़ी महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन ने दावा किया था कि नये रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिर्फ महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी और उन्हें लंबी कतारों से राहत मिलेगी. इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की जानी थी, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. हकीकत इसके ठीक उलट नजर आ रही है. काउंटर पर न तो सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं और न ही नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. लोग भीड़भाड़ में घुसकर जैसे-तैसे पर्ची कटवा रहे हैं. अस्पताल आने वाले मरीजों का कहना है कि सुबह से ही नये काउंटर पर आम मरीजों की भीड़ लग जाती है. ऐसे में जिनके लिए यह व्यवस्था बनायी गयी थी, उन्हें भी सामान्य कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. कई महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर आम लोगों का ही पर्चा काटना था, तो अलग काउंटर बनाने का क्या मतलब है. बुजुर्ग मरीजों को काफी देर तक लाइन में लगना पड़ रहा है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका बनी रहती है. मरीजों का यह भी आरोप है कि काउंटर पर तैनात कर्मी नियमों की जानकारी होने के बावजूद मनमाने ढंग से पर्ची काट रहे हैं. किसी प्रकार की निगरानी या नियंत्रण व्यवस्था न होने से हालात और बिगड़ गये हैं. अस्पताल प्रशासन के दावों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. जिस सुविधा को एक बड़ी पहल बताकर प्रचारित किया गया था, वहीं व्यवस्था अव्यवस्था का शिकार हो गयी है. मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये. कुटुंबा बाजार निवासी सीता देवी, रिसियप निवासी मालती देवी, शाहपुर की रिंकी देवी, गांधी नगर की अदिति पाठक आदि ने बताया कि महिलाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. युवा लोग भी आकर आसानी से पर्ची कटवाकर चले जाते हैं.

अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी

सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पर्ची कटवाने की प्रक्रिया उनकी निगरानी में ही चल रही थी. यदि पुरुषों का पर्चा नहीं कट रहा है, तो लोग गाली-गलौज करने लगते हैं. धीरे-धीरे नियमों में सुधार कराया जा रहा है. अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और सभी लोगों को कतार में खड़ा होकर पर्ची कटवाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है