Aurangabad News : राजस्व कर्मचारियों का नाम बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी हो घोषित

Aurangabad News:बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को शहर के दानी बिगहा में धरना दिया गया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 7, 2025 10:03 PM

औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को शहर के दानी बिगहा में धरना दिया गया. सात मांगों को लेकर संघ की जिला इकाई के प्रतिनिधि शामिल हुए. वक्ताओं ने अपने विचार किये. धरना के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को सात मांगों का पत्र भेजा. संघ के अध्यक्ष ललन सिंह, जिला मंत्री निर्मल कुमार सिंह, शंभू बैठा, रामजी सिंह, बिगेश्वर सिंह, युगेश्वर सिंह, अजय सिंह और रामलगन राम सहित अन्य ने धरना को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्ग तीन के क्षेत्रीय कर्मचारियों का संवर्ग राज्य स्तरीय करने के प्रस्ताव पर रोक लगायी जाये. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ संयुक्त संघर्ष मोर्चा के साथ समझौते को समय सीमा के अंदर लागू किया जाये. इन मुद्दों पर कई बार आवाज उठायी गयी, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में राजस्व कर्मचारी की प्रोन्नति के लिए काल अवधि 10 वर्ष करने के लिए विभाग ही सक्षम है. उक्त आदेश के आलोक में काल अवधि 10 वर्ष करने से संबंधित निर्देश निर्गत करने की मांग की गयी. राजस्व कर्मचारियों का पदनाम बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी घोषित किया जाये तथा इनकी योग्यता स्नातक करते हुए ग्रेड पे योग्यता के अनुकूल दिया जाये. वर्ष 2011 के बाद एवं 2023 के पूर्व अनुकंपा पर नियुक्त राजस्व कर्मचारियों का पद परिवर्तन करने का आदेश वापस लिया जाये. वक्ताओं ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों का जिला संवर्ग अक्षुण्य रखते हुए उनका स्थानांतरण गृह या गृह जिला के समीप के तीन जिलों का विकल्प लेकन किया जाये. सामान्य प्रशासनिक विभाग के आदेश के आलोक में छोटी-छोटी घटनाओं पर दंडात्मक कार्रवाई के तहत निलंबन, वेतन वृद्धि पर रोक सहित अन्य कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है