शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

शराब के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

By SUJIT KUMAR | April 13, 2025 4:35 PM

बारुण.

शराब निर्माण व बिक्री को लेकर लगातार बारुण पुलिस कार्रवाई कर रही है. शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र की दो जगहों पर छापेमारी की गयी है. इस दौरान शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है. पहली कार्रवाई बरुआ पुल के समीप सनोज कुमार के घर की गयी, जहां से सात लीटर शराब व पांच लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. साथ ही बरुआ पुल निवासी सनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दूसरी कार्रवाई गजबोर बिगहा में की गयी. यहां से जीरा देवी के घर से 22 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. साथ ही इस धंधे में संलिप्त जीरा देवी को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है