Aurangabad News : मारपीट मामले में फरार वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Aurangabad News:अभियुक्त को सरेंडर का अंतिम मौका दिया गया है

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 26, 2025 9:59 PM

मदनपुर. सलैया थाना पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में फरार एनबीडब्ल्यू वारंटी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. जानकारी मिली कि सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव के फरार एनबीडब्लू वारंटी शिवलखन यादव के पुत्र उदय कुमार यादव के घर पर डुगडुगी बजाकर विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया है. अभियुक्त को सरेंडर का अंतिम मौका दिया गया है. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है, जिसमें उदय कुमार यादव को निर्धारित समय के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है. अगर वह ऐसा नहीं करता हैं, तो आगे न्यायालय के आदेशानुसार कानूनी कार्रवाई की जा जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है