Aurangabad News : पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Aurangabad News: उनकी पत्नी मंजू देवी वर्तमान में ग्राम पंचायत हरिहर उरदाना क्षेत्र संख्या 35 से पंचायत समिति सदस्य है

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 21, 2025 10:28 PM

नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी और पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी के प्रतिनिधि संजय पासवान के साथ ब्लॉक परिसर में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में संजय ने नवीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी मंजू देवी वर्तमान में ग्राम पंचायत हरिहर उरदाना क्षेत्र संख्या 35 से पंचायत समिति सदस्य है. वह अपनी पत्नी की योजना व वोटर आइडी के कागजात जमा करने प्रखंड परिसर गया था. उसी क्रम में कुछ पंचायत के लोग तथा चंन्द्रगढ़ पंचायत की कुछ महिलाएं दिखी तो वहीं रुक गया. इसी क्रम में नवीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ ग्राम पंचायत के खरौंदा गांव निवासी भूलन सिंह उर्फ रघुवंश सिंह गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया. उनके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है