Aurangabad News : कड़ा नियम लागू कर शिक्षा में सुधार की जरूरत : योगेंद्र
Aurangabad News: शिक्षा, नौकरी व भागीदारी पर हुआ कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम
औरंगाबाद ग्रामीण. गुरुवार को शहर स्थित कर्पूरी कल्याण छात्रावास करमा, अनुग्रह नारायण सिन्हा छात्रावास व भीमराव आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के साथ कांग्रेस नेताओं ने शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत संवाद किया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, छतीसगढ़ राज्य से कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद, एनएसयूआई के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आयुष सिन्हा, झारखंड प्रदेश के कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह सहित अन्य शामिल हुए. अध्यक्षता एनएसयूआइ के नेता आशुतोष कुमार सिंह ने की. इस दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने शहर के अनुग्रह नारायण सिन्हा व भीमराव आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के साथ संवाद किया. शिक्षा न्याय संवाद के दौरान शिक्षा, नौकरी व भागीदारी से संबंधित छात्रों के साथ चर्चा की गयी. छात्राओं ने भी कई समस्याएं पूर्व मंत्री के सामने रखी. वहीं, शहर के सटे करमा में कर्पूरी कल्याण छात्रावास के छात्रों के साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद ने वार्तालाप किया. हालांकि, छात्रावास के छात्रों के साथ छात्रावास ने संवाद करने आदेश जिला प्रशासन से नही मिलने पर नेताओं ने छात्रावास के बाहर ही छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव, चुलबुल सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया.
शिक्षा न्याय संवाद से घबरायी है सरकार : पूर्व मंत्री
छात्रावास में छात्रों से संवाद के बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कार्यकर्ताओं के साथ अतिथि गृह में प्रेसवार्ता किया. कहा कि बिहार में 65 जगहों पर राहुल गांधी का छात्रों के साथ सीधा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम था. राहुल गांधी खुद छात्रों के पास जाकर उनकी समस्या को सुनते और इसका सुधार कैसे किया जाये इस पर सरकार के समक्ष अपनी बातें रखते, लेकिन बिहार सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गयी. इससे साफ जाहिर होता है कि यहां की एनडीए सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. बिहार में शिक्षा भ्रष्टचार के कगार पर है इस पर कड़ा नियम लागू कर सुधारने की जरूरत है. जब छात्रों से बातचीत की गयी, तो उनकी कई समस्याएं सामने आयीं. छात्रावास में रूम, बिजली, पानी, गेट सहित कई अन्य समस्याएं है. वहां की छात्राएं हमेशा भयभीत रहती है. छात्रों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या का समाधान यहां के दोनों विधायकों द्वारा किया जायेगा. अगर सुधार नहीं हुआ, तो विधानसभा के पटल पर इसकी बात रखी जायेगी. राहुल गांधी की जो सोच है वह सराहनीय है. बिहार के स्कूलों में टैब व कंप्यूटर की सुविधा नही है. प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय या हायर सेकेंडरी विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई शून्य के बराबर है. बिहार के छात्रों को गुणवत्ता पूर्व शिक्षा कैसे मिले इस पर चर्चा की गयी. बिहार की छोटी-छोटी समस्याओं को यहां की सरकार पूरी नही कर रही है. व्यवस्था को सुधारने के लिए आज के छात्रों को आगे आने की जरूरत है. अपनी बिखरी प्रतिभा को आगे लाने के लिए ठोस कदम उठाना पड़ेगा. भाजपा सरकार द्वारा संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. आज संविधान खतरे में हैं. यहां की बनी बनायी व्यवस्था को दूसरे के हाथों बेचा जा रहा है.
पहलगाम की घटना पर कार्रवाई नहीं होना निंदनीय
पूर्व मंत्री ने पहलगाम की घटना पर कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसे निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे इतनी बड़ी आतंकवादी हमला होने के बाद भी दुश्मनों को करारा जवाब न देकर अमेरिका के कहने पर चुप हो गये. जब देश में इंदिरा गांधी की सरकार थी तो उस समय भी अमेरिका ने समझौता कराने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी एक बात भी भारत में नहीं चली. आज का भारत हर कार्यों के लिए सक्षम है. यहां की डिफेंस पूरी तरह मजबूत है. अगर यहां की सिस्टम चाहे तो आज के आज पाकिस्तान को खत्म कर सकती है. उन्होंने भारतीय सेना की प्रसंशा की है. बिहार के लोगों के बीच राहुल की लोकप्रियता देख यहां की सरकार घबरायी हुई है. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति कुछ ठीकठाक नही चल रही है. वे विधानसभा व अन्य जगहों पर कब क्या बोलते है इसका कोई कोई ठिकाना न रहता है. मुख्यमंत्री के बोलने का तरीका गलत है. नीतीश कुमार बिहार में कब किसका हाथ पकड़ लेंगे यह बात कोई नहीं जानता. .राहुल के कार्यक्रम को रोकने का प्रयास से डर की आशंका : कुंवर निषाद
संवाद व प्रेसवार्ता के दौरान छतीसगढ़ के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि राहुल गांधी संवाद को माध्यम से बिहार के युवाओं में जोश भरने का काम कर रहे है. पूरे बिहार में 65 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन था, लेकिन यहां की सरकार व जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रोक दिया. इससे साफ झलकता है कि यहां के नेता घबराए हुए है. भाजपा की सरकार पूरे देश मे तानाशाही से सरकार चला रही है.बेरोजगारों की रोजगार छीन रही सरकार : आनंद शंकर
सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि बिहार सरकार बिहार के ही बेरोजगारों की रोजगार छीनने में लगी है. राहुल गांधी छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्या को समझकर किस प्रकार से सुधार किया जाये इस पर चर्चा करने में जुटे है. उस प्रोग्राम पर परिकल्पना, शिक्षा-नौकरी व भागीदारी अग्रसारित है. वर्तमान व्यवस्था में जातीय जनगणना की परिकल्पना और उद्देश्य गांधी के नेतृत्व में उठी. नरेंद्र मोदी देश में जातीय जनगणना कराने के पक्ष में नही थी. भाजपा ने हमेशा इसका विरोध किया, लेकिन जब देश मे आतंकी हमला होती है तो जातीय जनगणना पास कर दी जाती है. जब राहुल ने जातीय जनगणना को लेकर विवश किया तो उन्हें लागू करना पड़ा. बिहार में जरिये जनगणना हुई, लेकिन उसका रिपोर्ट गलत दिया गया है. इस दौरान एनएसयूआइ नेता भीम सिंह चौहान, कॉलेज अध्यक्ष सागर कुमार, प्रिया कुमारी, ऋषभ सिन्हा, विशाल कुमार, अंश कुमार, ब्रजेश कुमार, भास्कर कुमार, राजेश कुमार, कुटुंबा विधानसभा प्रभारी सोनू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
