Aurangabad News : 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, पक्षकार उठायें लाभ : प्रधान जिला जज

Aurangabad News:औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 26, 2025 10:05 PM

औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार वन ने कहा कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का निबटारा कराया जायेगा. सुलहनीय वादों के नोटिस प्राप्त दोनों पक्षकारों से अपील है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें और त्वरित न्याय प्राप्त करें. पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की वृहद स्तर पर तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ता संघों, पैनल अधिवक्ताओं, खनन विभाग, बीमा कंपनी के अधिकारी एवं उनके अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, पारा विधिक स्वयं सेवकों, थाना प्रभारियों व अन्य के साथ बैठक आयोजित की गयी और सभी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निबटारा में सहयोग करने की बात कही गई है. परिवारिक मामलो, एनआई एक्ट के मामले, बालू खनन वाद, सुलहनीय अपराधिक मामले, माप-तौल वाद, मोटर दुर्घटना वाद के पक्षकारों के लिए यह सुनहरा मौका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है