Aurangabad News : नमामि गंगे की टीम ने पूर्णा बिगहा निकाली जागरूकता रैली

Aurangabad News: भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की नमामि गंगे की टीम द्वारा पूर्णा बिगहा गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 12, 2025 10:11 PM

दाउदनगर. भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की नमामि गंगे की टीम द्वारा पूर्णा बिगहा गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में राजकीय मध्य विद्यालय, पूर्णा-बिगहा के विद्यार्थियों, शिक्षकों, गंगा प्रहरी व स्थानीय जन प्रतिनिधि को शामिल किया गया. नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट एसोसिएट टू राज शेखर के नेतृत्व में रैली को विद्यालय प्रांगण से गांव के मुख्य सड़क द्वारा सोन नदी के तट पर लाया गया. पांच सौ मीटर की दूरी तय की गयी. इस रैली में बच्चों ने हर हरे गंगे नमामि गंगे, कछूआ-डाल्फिन करे पुकार प्रदूषण नहीं अबकी बार, हम सबने मिलकर ठाना है नदियों को स्वच्छ बनाना है आदि नारा देकर लोगों को जागरूक किया और तट पर पहुंच कर नदी की साफ-सफाई की. मौके पर गंगा प्रहरी राज किशोर व गौरव, स्कूल के प्राध्यापक अजय यादव, सेवानिवृत्ति प्राध्यापक अरुण कुमार श्रीवास्तव, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, शिवानी शुक्ला, वार्ड सदस्य विजय तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है