Aurangabad News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मंत्री ने भिजवाया अस्पताल
Aurangabad News: इसी दौरान जिनोरिया से पसवां के बीच में उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिरा था
दाउदनगर. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां के समीप सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार युवक को अस्पताल भिजवाया. औरंगाबाद में कार्यक्रम समापन के बाद बुधवार की देर रात वे अपने वाहन से दाउदनगर आ रहे थे. इसी दौरान जिनोरिया से पसवां के बीच में उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिरा था. मंत्री ने सड़क पर पड़े युवक को देखकर गाड़ी रूकवाई. दाउदनगर थाने की पुलिस को भी सूचना दी गयी और इओ ऋषिकेश अवस्थी के साथ घायल युवक को दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान दाउदनगर शहर के पिराहीबाग मुहल्ला निवासी जुल्फिकार कुरैशी के पुत्र शाहिद कुरैशी के रूप में की गयी है. अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का इलाज कराया गया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. शाहिद कुरैशी का औरंगाबाद में गैरेज है, जहां गाड़ियों का रिपेयरिंग होता है. वह प्रतिदिन दाउदनगर से बाइक से औरंगाबाद आता-जाता है. शाम में गैरेज बंद होने के बाद वह घर लौट रहा था. उक्त स्थान पर पहले से एक ट्रक सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जो उसे दिखाई नहीं दिया और उसकी बाइक का अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हुआ था. गुजरने के वक्त मंत्री ने अपने वाहन को रुकवाया और घायल युवक को अस्पताल भेजवाया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. परिजनों ने मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
