Aurangabad News: मेडिकल कॉलेज की अड़चनों को दूर करने के लिए सभापति से मिले भाजपा नेता
Aurangabad News: सभापति ने कहा- पहले से प्रस्तावित जगह पर ही हो मेडिकल कॉलेज का निर्माण
औरंगाबाद कार्यालय. सूर्य नगरी देव में पाताल गंगा मठ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की. वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया. भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा नेता उज्जवल कुमार, अश्विनी तिवारी, दीपक पांडेय आदि ने सभापति से मिलकर आग्रह किया कि जो अड़चने आ रही है उसे दूर किया जाये. भाजपा नेताओं ने कहा कि सभापति ने सार्थक पहल की बात कही है. स्पष्ट कहा है कि उक्त जगह ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक अंजनी कुमार सिंह से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने की कोशिश की जायेगी. ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज के लिए पातालगंगा मठ की जमीन देने से बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड ने इंकार दिया है. यह भी ज्ञात हो कि मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर बिहार कैबिनेट से स्वीकृति मिली है और राशि का आवंटन भी कर दिया गया है. प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडिकल कालेज के लिए पातालगंगा मठ की जमीन का अवलोकन किया था और निर्माण कराने की घोषणा की थी.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जमीन का मामला फिलहाल लंबित पड़ गया है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं दिया गया है. अभी उम्मीदें बाकी है. जबतक जमीन राज्यपाल के नाम नहीं होगा मेडिकल कालेज का निर्माण नहीं हो सकता. अगर धार्मिक बोर्ड न्यास परिषद से एनओसी नहीं मिलता है, तो जमीन की तलाश की जायेगी और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
