घर जा रहे बाइक सवार मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत

Aurangabad News: सूचना मिलने पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार अवर निरीक्षक कुणाल कुमार के साथ दल बल पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 26, 2025 9:41 PM

ओबरा. एनएच 139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के समीप बाइक से घर जा रहे मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मजदूर की पहचान गोह थाने के सरसोल निवासी कामेश्वर यादव के 42 वर्षीय पुत्र नंदू कुमार के रूप में हुई है़ जानकारी के अनुसार, नंदू कुमार अपने किसी रिश्तेदार के घर कुराईपुर गांव से सोमवार को घर लौट रहा था. जैसे ही एनएच पर नारायणपुर मोड़ के समीप पहुंचा कि दाउदनगर की तरफ से आ रही हाइवा ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार मजदूर को कुचल दिया. जिससेे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार अवर निरीक्षक कुणाल कुमार के साथ दल बल पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से हाइवा को जब्त कर लिया़ हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था. मृत युवक की पहचान उसके परिजनों ने की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेज दिया.

इधर, परिजन नंदू के घर आने का इंतजार कर रहे थेे. दुर्घटना के बाद किसी ने इसकी पूरी जानकारी परिजनों को दी, तो घर में मातम छा गया. सूचना मिलते ही परिजना घटना स्थल पर पहुंुचे. मृतक अपने पीछे पत्नी कौशल्या देवी व दो बच्चे बेटा सात वर्षीय आयांश व दो वर्षीय बेटी आयांशु को छोड़ गया है़ नंदू मजदूरी कर अपने परिवार की परवरिश करता था. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. इस घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे के लिए कुछ देर तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया, लेकिन थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को समझाने के बाद जाम वापस ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मुआवजे का प्रावधान है, जिसके तहत प्रक्रिया पूरी होने के बाद निश्चित राशि मिलेगी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मजदूर की बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गयी है. उसे भी कब्जा में ले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है