Aurangabad News : अपर समाहर्ता के वाहन में हाइवा ने मारी टक्कर, सुरक्षा कर्मी घायल, अन्य बाल-बाल बचे

Aurangabad News: ओबरा में शिविर से लौट रहे थे अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित, भरथौली के समीप हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | January 9, 2026 10:29 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ स्थित एनएच 139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली के समीप अपर समाहर्ता (आपदा) के वाहन में अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन पर सवार अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित सहित अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गये. हालांकि, अपर समाहर्ता का चालक खलील और सुरक्षा गार्ड प्रियम कुमार चोटिल हो गये. इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. हालांकि, स्कार्पियो चालक चालाकी दिखाते हुए वाहन को सड़क के नीचे उतार दिया, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित दाउदनगर इलाके में निरीक्षण करने गये थे. इन दिनों पूरे जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री व इकेवाइसी के लिए शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर का जिम्मा वरीय पदाधिकारी को दिया गया है. निरीक्षण के बाद वे वापस औरंगाबाद लौट रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनके वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए संतुलन बनाये रखा और टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी को सड़क किनारे नीचे उतार दिया. यदि चालक समय रहते यह कदम नहीं उठाता, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था. इस समझदारी के कारण वाहन में सवार सभी अधिकारी सुरक्षित रहे. घटना के बाद हाइवा चालक मौके का फायदा उठाते हुए वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और जम्होर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त सरकारी वाहन को सड़क से हटवाया और यातायात को सामान्य कराया. हालांकि, इस दौरान कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया. थोड़ी ही देर में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. फिलहाल पुलिस द्वारा हाइवा को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है. हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाया जा रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई. घटना के बाद कुछ देर तक उस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित ने बताया कि ओबरा की तरफ से लौटने के दौरान हाइवा ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हल्की चोटिल हुए सुरक्षा गार्ड का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. हाइवा चालक की लापरवाही से घटना हुई. उनके वाहन के चालक ने काफी सुझ बुझ दिखाया. हाइवा चालक के ओवरटेक करने की वजह से यह घटना हुई है. वे सुरक्षित है लेकिन थोड़ी देर के लिए भय का माहौल बन गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है