Aurangabad News : बारुण में बाईपास का हुआ शिलान्यास
Aurangabad News:बारुण बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम व राख से लोगों को मिलेगी निजात
औरंगाबाद/बारुण. बारुण प्रखंड के धमनी गांव के समीप से बनने वाले बाईपास का शिलान्यास नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, बारुण नगर पंचायत की अध्यक्ष इंदू देवी और विधायक प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने पूजा अर्चना और शिलापट खोलकर किया. इस दौरान सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया. विधायक ने बताया कि चुनाव के समय जनता से बारुण के विकास का वादा किया था और आज किये वादा को पूर्ण रुप से पूरा किया हूं. बताया कि पेंशनर समाज के लिए सामुदायिक भवन, युवाओं के लिए स्टेडियम और कई छोटे-बड़े नाले व ग्रामीण सड़कों को बनाने में अपनी भूमिका निभायी है. अब बारुण में बाईपास सड़क का शिलान्यास कर अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है. क्योंकि, नवीनगर-बारुण सड़क बारुण बाजार से होते हुए नेशनल हाइवे में मिलता है. एनटीपीसी के दो-दो परियोजनाओं से निकलने वाले फ्लाई एश बड़ी-बड़ी वाहन से परिवहन होता है. इस दौरान फ्लाई ऐश सड़क पर गिरने से यहां के लोग को फेफड़ों की रोग के अलावा कई बीमारियां हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त और त्रस्त है. बारुण के लोगों के जीवन खतरे में आ चुका था. साथ ही जाम की समस्या भी लगातार बढ़ रही है. बड़ी वाहनों से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बारुण के लोगों की चिरप्रतिक्षित मांग बाईपास की थी.
सुलभ व आसान होगा यातायात
विधायक ने बताया कि बाईपास के निर्माण से बारुण बाजार में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या दूर हो जायेगी. बारुण से नवीननगर की ओर और नवीनगर से बारुण नेशनल हाईवे को पकड़ने वाली सभी वाहनों को सुलभ आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी. बताया कि नेशनल हाईवे से नहर रोड भाया एनीकाट को बाईपास बनाया जा रहा है. चार किलोमीटर बाईपास का निर्माण करीब नौ करोड़ की लागत से हो रहा है. बाईपास सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी. काफी समय से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था. कई बधाओं को पार करते हुए अंततः बाईपास सड़क पास हो गया. अब इसका निर्माण कार्य भी शुरु हो चुका है. मौके पर रिऊर पंचायत मुखिया अशोक सिंह, राजद के जिला प्रधान महासचिव राजद अनिल टाइगर, पूर्व मुखिया परवल सिंह, डॉ मुस्ताक अहमद कादरी, वार्ड पार्षद इरशाद आलम, वार्ड पार्षद सुरेंद्र कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष जुगल यादव, निर्भय यादव, धर्मजीत यादव, सरोज चौधरी, शत्रुघन यादव, सतीश सिंह, पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह, लाल सिंह, ओम प्रकाश यादव, रामप्रवेश सिंह, रामविलास सिंह, उमेश सिंह, दीपक सिंह, धनंजय सिंह, विकास सिंह, छोटू सिंह, सोनू तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
