Aurangabad News : जयंती पर याद किये गये पूर्व सीएम छोटे साहब

Aurangabad News: पैतृक गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक दी गयी श्रद्धांजलि

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 12, 2025 10:20 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद के पोइवां गांव निवासी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहब को उनकी 108वीं जयंती पर याद किया गया. पैतृक गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक श्रद्धांजलि अर्पित करने का दौर चला. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, अरविंद सिंह, विकास कुमार सिंह, शैलेंद्र मिश्र, रामभजन सिंह, आदित्य नारायण सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पासवान, श्याम बिहारी सिंह, चुलबुल सिंह, नवीन शर्मा, रामाधार सिंह, इरफान अंसारी, सल्लू खान, उदय सिंह, विजय शंकर पांडेय, बब्लू सिंह, श्यामबली पासवान आदि ने कहा कि सत्येंद्र बाबू ने देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभायी. सीएम रहते बिहार की तरक्की में योगदान दिया. औरंगाबाद में विकास कार्यों को तरजीह दी. लाखों गरीबों की मदद की. औरंगाबाद ही नहीं बल्कि पूरा बिहार उनका ऋणी है.

पुष्पांजलि अर्पित कर याद किये गये पूर्व सीएम

जिला मुख्यालय स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मृति स्थल के प्रांगण में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती मनायी गयी. विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रिटायर्ड शिक्षक शिवनारायण सिंह आदि ने स्व सिन्हा के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उक्त लोगों ने कहा कि पूर्व सीएम छोटे साहब सशक्त व्यक्तित्व के मालिक थे. उन्होंने वर्षों तक सांसद रहते हुए औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व किया. बिहार के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़ी योजनाओं को मूर्त रूप दिया. आज हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में युवा नेता ई विवेक सिंह चौहान, आदित्य नारायण सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह, रंजीत राठौर, मंटू सिसौदिया, राहुल राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है