Aurangabad News : गुप्त मतदान से प्लस टू हाई स्कूल में बाल संसद का हुआ चुनाव

Aurangabad News: प्रियांशु कुमार प्रधानमंत्री व रितिका कुमारी बनीं उप प्रधानमंत्री

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 15, 2025 10:13 PM

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरी में गुरुवार को बाल संसद का गठन किया गया. इसके लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. भारतीय चुनाव प्रक्रिया के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार एवं मतदान व मतगणना पदाधिकारी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के देखरेख में बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नॉमिनेशन किया. इसके उपरांत वोटिंग की प्रतिक्रिया करायी गयी. विद्यालय के शिक्षक शंभू प्रसाद सिंह, मो जियाउद्दीन, सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, संध्या कुमारी, विलोक कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग एवं मतगणना की प्रक्रिया में अपनी सहभागिता निभायी. इस क्रम में प्रियांशु कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव किया गया. प्रियांशु को कुल 74 वोट मिले. वहीं, 50 वोट लाकर रितिका कुमारी उप प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित हुई. इसी तरह यश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री, शालिनी कुमारी को उप स्वास्थ्य मंत्री, वैष्णवी कुमारी को संस्कृति मंत्री, रिया कुमारी को उप संस्कृति मंत्री, सायना नेहवाल को पर्यावरण मंत्री, इच्छा ठाकुर को उप पर्यावरण मंत्री, मोहित कुमार को खेल मंत्री, सोलंकी कुमारी को उप खेल मंत्री चुना गया. इसके साथ ही पल्लवी कुमारी को निर्विरोध रूप से शिक्षा मंत्री, श्वेता कुमारी को उप शिक्षा मंत्री, वंदना कुमारी को निर्विरोध बागवानी मंत्री एवं पायल कुमारी को उप बागवानी मंत्री बनाया गया. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने बच्चों को उनके पद एवं कार्य के बारे में अवगत कराया. कहा कि मतदान प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने से बच्चे मतदान की प्रक्रिया व लोकतांत्रिक व्यवस्था से भी अवगत होंगे. बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है