Aurangabad News : घने कोहरे व शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
Aurangabad News: ट्रेनों से यात्रा करने वालों की बढ़ी परेशानी, दिल्ली से आने वाली ट्रेनें चल रही अधिक लेट
औरंगाबाद/फेसर. ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातर बढ़ रही ठंड व पछुआ हवा ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. घने कोहरे और शीतलहर से हर कोई परेशान है. स्थिति यह है कि सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक प्रभावित है. ठंड के प्रकोप से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. दूसरे तरफ लंबी दूरी की ट्रेने भी घंटों विलंब से चल रही है. खासकर दिल्ली से आने वाली लगभग सारी ट्रेनें ठंड से प्रभावित हुई है. जिले के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड पर यात्रियों को भी ट्रेनों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से चल रही है. 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से स्टेशन पहुंची. बड़ी बात यह है कि ट्रेनों के घंटों विलंब होने की वजह से यात्री भी ट्रेनों के इंतजार में स्टेशनों पर ही समय काट रहे है. कई यात्री तो अपनी यात्रा रद्द कर वापस भी लौट जा रहे है. स्टेशनों पर ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ-साथ इलाज कराने के लिए जा रहे मरीजों को भी हो रही है. अस्पतालों में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
फेसर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या घटी, राजस्व का भी नुकसान
गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित फेसर स्टेशन ठंड के इस मौसम में प्रभावित हुआ है. इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी.रेलवे को राजस्व का भी फायदा हो रहा था,लेकिन ठंड के इस मौसम में यात्रियों की संख्या में कमी आयी. मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर महीने में फेसर स्टेशन से 9800 यात्रियों ने यात्रा की. चार लाख 24 हजार 321 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. नवंबर माह में 10 हजार 282 यात्रियों ने यात्रा की और राजस्व पांच लाख 62 हजार 516 रुपये राजस्व प्राप्त हुए. जबकि दिसंबर में 7517 लोगों ने ही यात्रा की. कुल तीन लाख 66 हजार 526 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. यानी दिसंबर की ठंड में यात्रियों की संख्या हजारों में कम गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
