Aurangabad News : बौर-बहादुरपुर गांव के समीप पुलिया ध्वस्त, आवागमन ठप
Aurangabad News:पुल पर हाइवा पार करने के दौरान यह हादसा हुआ, लोगों में आक्रोश
औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के बौर-बहादुरपुर गांव के समीप नाले पर 15 वर्ष पूर्व बनी पुलिया शुक्रवार की सुबह एक भारी वाहन के दबाव से अचानक ध्वस्त हो गयी. पुल पर हाइवा पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. ओवरलोड हाइवा ध्वस्त पुल के बीच में फंस गयी, लेकिन गनीमत रही कि चालक किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. कुछ देर की जद्दोजहद के बाद हाइवा को पुल से सुरक्षित उतार लिया गया. इस दौरान उस पर लदा डस्ट गिरा दिया गया था. पुलिया ध्वस्त होने के बाद दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर हजारों लोगों के लिए आवागमन बाधित हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. हाइवा के फंसने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए. यह सड़क ओबरा बाजार को सीधे रफीगंज बाजार से जोड़ती है और इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग, स्कूल जाने वाले छात्र, मरीज, व्यापारी और किसान आवागमन करते हैं. पुलिया टूटने के कारण लोगों को अब कई किलोमीटर लंबा वैकल्पिक रास्ता अपनाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ गये हैं.
15 साल पहले बनी थी पुलिया, मरम्मत अस्थायी
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया करीब 15 साल पहले सांसद निधि से बनवाई गयी थी. समय के साथ इसकी हालत खराब होती चली गयी. करीब पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन बौर पंचायत के मुखिया विनय प्रसाद उर्फ मिठू मुखिया द्वारा इसकी मरम्मत कराई गई थी, लेकिन वह मरम्मत अस्थायी साबित हुई. इसके बाद से पुलिया लगातार कमजोर होती गयी. भारी वाहनों की आवाजाही ने स्थिति और भी गंभीर बना दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिया की मरम्मत या नए सिरे से निर्माण कराया गया होता, तो आज यह हादसा नहीं होता. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी स्पष्ट देखी गयी. उनका आरोप है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जाती है. घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है. ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीडब्ल्यूडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 1995 से 2008 के बीच आरडब्ल्यूडी के तहत बौर बहादुर पथ में मल्टी पर्पस पुलिया का निमार्ण कराया गया था. बाद में उक्त पथ को पीडब्ल्यूडी के हैंड ओवर कर दिया गया था. पुल का अधिकतम क्षमता 10 टन था. हैवी लोडेड वाहन के गुजरने के दौरान पुलिया ध्वस्त कर गया है. स्थल निरीक्षण कर आमजन हित में पुनः दूसरी पुलिया निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
