Aurangabad News : गोह थाने के पास बाइक सवार ने उचक्कों ने जेवर से भरा बैंग उड़ाया
Aurangabad News : यह घटना शाम 7:30 बजे की है, जब दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे
गोह़ गोह थाने के सामने शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक सरोज कुमार सोनी के कंधे से सोने-चांदी से भरा बैग झपट कर फरार हो गये़ यह घटना शाम 7:30 बजे की है, जब दुकानदार रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. दुकानदार सरोज कुमार सोनी ने बताया कि वह दुकान बंद कर रहे थे और जेवरात से भरा बैग कंधे पर रखे थे. इसी दौरान जगतपति चौक के तरफ से एक बाइक पर दो युवक आये. एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरा और मौका देख कर उनके कंधे से बैग झपट कर फरार हो गया. घटना इतनी तेजी में हुई कि उनको कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला. हालांकि, घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग सका. इसके बाद वे थाना पहुंचे और वहां सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. थाने के कर्मियों ने उन्हें बताया कि तकनीकी कारणों से तुरंत फुटेज उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. हालांकि, गोह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. थानाध्यक्ष मो इरशाद के अनुसार इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास तेज कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
