Aurangabad News : निर्माणाधीन नाले का सरिया शरीर में घुसने से बैंककर्मी की मौत

Aurangabad News:दुकान से कपड़ा लेकर लौटने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नाले के गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 8, 2025 10:08 PM

दाउदनगर. दाउदनगर शहर में मंगलवार की सुबह नगर पर्षद के निर्माणाधीन नाले का सरिया शरीर में घुसने से एक बैंककर्मी की मौत हो गयी. उसकी पहचान एक्सिस बैंक के क्लर्क 27 वर्षीय रंजन पांडेय के रूप में की गयी. वह दाउदनगर स्थित एक्सिस बैंक में ऑफिसर सेल्स के पद पर पदस्थापित थे. मूलरूप से भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पिरौटा नागोपुर गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, रंजन पांडेय दाउदनगर शहर के बम रोड में किराये के मकान में रहते थे. मंगलवार की सुबह जगन मोड़ पर आयरन किया हुआ कपड़ा लाने मोहन रजक की दुकान पर गये. दुकान के आगे नाला बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे के कारण उन्होंने अपनी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और पैदल दुकान पर गये. दुकान से कपड़ा लेकर लौटने के दौरान असंतुलित होकर वह गड्ढे में गिर गये और गड्ढे में बांधा सरिया उनके पेट में घुस गया. स्थानीय लोगों ने उनके शरीर से सरिया बाहर निकाल कर कपड़े से उनके पेट को बांधा, ताकि रक्तस्राव कम हो. फिर उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. इस बीच, उन्हें पहचानने वालों ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों को फोन कर दिया. बैंक के कई अधिकारी और कर्मी भी मौके पर पहुंचे. अनुमंडल अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद अरविंद हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में चचेरे भाई नितिन कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके लिए नगर पर्षद को जिम्मेदार ठहराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है