Aurangabad News : हथियार बंद लुटेरों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 71 हजार लूटे

Aurangabad News:दोपहर में अंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बाग गांव में मदरसा के समीप हुई घटना, कर्मी रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत करमकिला गांव का रहने वाला

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 27, 2025 10:36 PM

कुटुंबा. बाइक सवार हथियार बंद बेखौफ लुटेरे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 71 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना बुधवार की दोपहर में अंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बाग गांव में मदरसा के समीप की है. लूट का शिकार हुआ माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी अनिल कुमार मिश्रा बंधन माइक्रोफाइनेंस कंपनी में आरओ के पद पर कार्यरत है. उक्त कर्मी अनिल कुमार मिश्रा रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत करमकिला गांव का रहने वाला है. वह घटना से कुछ समय पहले अंबा के कई समूह में पैसे इकट्ठा कर छक्कन बाग के चांद समूह से कलेक्शन करने पहुंचा था. समूह की सभी महिलाएं अपना-अपना पैसा जमा कर दी. वहीं, एक महिला कलेक्शन का पैसे जमा करने में कुछ देर कर रही थी. इसके बाद कर्मचारी जुबैदा खातून के घर से रुपये कलेक्शन कर अंबा स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उसकी बाइक को रुकवाया व रुपये से भरा बैग झपट कर फरार हो गये. घटनास्थल पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रह गये. किसी की एक नहीं चली. स्थानीय लोगों ने लूट की घटना की जानकारी अंबा व कुटुंबा थाने की पुलिस को दी तब तक अपराधी कुछ दूर निकल गये थे. इधर, घटना की सूचना पर अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. लूट का शिकार कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह कई जगह से रुपए वसूली करने के बाद छकनबाग गांव पहुंचा था. अपराधी शायद पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे, उसे इसका पता नहीं चला. जैसे ही जुबैदा खातून के घर से कलेक्शन कर बाहर निकला लुटेरों ने पिस्टल लहराते हुए उसकी बाइक को रुकवाया तथा बैग छीनने लगे. जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी अंबा थाना की सीमा से जुड़े अन्य थाने के पुलिस को भी दी गई है.

घटना काे अंजाम देकर अपराधी कर जाते हैं बॉर्डर पार

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूटपाट की घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है. स्थानीय लोगो का कहना है सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधिक घटना की अंजाम देकर अपराधी झारखंड की ओर निकल गये. जिस स्थल पर घटना हुई है वहां से झारखंड राज्य की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है. अपराधी घटना को अंजाम देकर बॉर्डर पार कर गये होंगे. उधर उनका सुरक्षित जोन है. झारखंड की पुलिस को बिहार की घटनाओं से कोई खास लेना-देना भी नहीं होता है. पिछले दिनो हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने हरिहरगंज से सटे कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा में एक एसबीआई के सीएसपी संचालक से दिन दहाड़े 65 हजार रुपये लूट लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है