Aurangabad News : पटना जंक्शन से गायब छह माह के मासूम बरामद करने की लगायी गुहार
Aurangabad News : गोह प्रखंड के उपहारा थाने के हमीदनगर की महिला लौट रही थी कोटा से
गोह. ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला का भरोसा उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा हादसा बन गया. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी प्रेमचंद चौधरी की पत्नी रेणु देवी अपने छह माह के मासूम पुत्र देवांश राज उर्फ आर्यन के साथ कोटा से पटना लौटी थी. 23 अगस्त को ट्रेन की जनरल बोगी में उनकी जान-पहचान एक अज्ञात युवक से हुई. यात्रा के दौरान युवक ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और बातचीत शुरू कर दी. जब ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर पहुंची, तो रेणु देवी ने अपने पुत्र को उस युवक की गोद में देकर शौचालय चली गयी. लेकिन यह भरोसा घातक साबित हुआ. जैसे ही वह लौटीं, युवक बच्चे को लेकर प्लेटफॉर्म से फरार हो चुका था. घटना के बाद महिला ने बच्चे को प्लेटफॉर्म पर काफी खोजा. लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में पुलिस से गुहार लगायी. पुलिस द्वारा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिसमें लाल टोपी पहने एक युवक बच्चे को लेकर तेजी से निकलता हुआ दिखायी दिया. पीड़िता ने 24 अगस्त को पटना रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. फिलहाल रेणु देवी पटना पुलिस की अभिरक्षा में हैं और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपित युवक को जल्द गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
