Aurangabad News : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वन विभाग के सिपाही की मौत, एक घायल

Aurangabad News: वन विभाग के सिपाही की पहचान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है

By AMIT KUMAR SINGH_PT | September 10, 2025 10:07 PM

औरंगाबाद/अंबा. एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार वन विभाग के 30 वर्षीय सिपाही की मौत हो गयी. उनके साथ बाइक पर सवार रहे 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग के सिपाही की पहचान गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के ही विराज बिगहा गांव निवासी अभिराम पांडेय के पुत्र मोनू कुमार पांडेय के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात की है. जानकारी के अनुसार, सिपासी ऋषि कुमार संडा वन रेंज के कार्यालय में पदस्थापित थे. बुधवार की शाम वे मोनू के साथ बाइक से किसी काम से अंबा बाजार गये थे. वापस कार्यालय लौटने के दौरान विराज बिगहा मोड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने सिपाही ऋषि कुमार काे मृत घोषित कर दिया. घायल मोनू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर मृतक के परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही ऋषि की पत्नी का पैर टूट गया था. पता चला कि ऋषि कुमार को एक बेटा व एक बेटी है. घटना के बाद कुटुंबा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो उनके गांव में मातम पसरा है. कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है