औरंगाबाद व पलामू के अधिकारियों ने बनायी रणनीति, सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ेगी चौकसी
सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन सेल का होगा गठन
सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन सेल का होगा गठन प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर शनिवार को दानी बिगहा स्थित जिला अतिथि गृह में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम श्रीकांत शास्त्री व पलामू उपायुक्त ने संयुक्त रूप से की. बैठक का उद्देश्य औरंगाबाद पलामू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव के दौरान संभावित अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना व सीमाओं पर चौकसी बढ़ाना था. बैठक में दोनों जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि बिहार-झारखंड सीमा पर मादक पदार्थों, शराब, स्पिरिट, अवैध आग्नेयास्त्रों, नकदी, ओवरलोड/बिना चालान बालू-पत्थर एवं अन्य खनिजों की अवैध ढुलाई की रोकथाम के लिए संयुक्त छापेमारी की जायेगी. नक्सली गतिविधियों की निगरानी के लिए भी दोनों जिलों के पुलिस विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर सतत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. डीएम व पलामू उपायुक्त ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे परस्पर समन्वय स्थापित कर चुनाव तक निरंतर निगरानी एवं कार्रवाई की रणनीति पर कार्य करें. इसके अतिरिक्त चुनाव अवधि के दौरान शराब एवं स्पिरिट की बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी दलों का गठन किया जायेगा. खनिज परिवहन में जीएसटी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए परिवहन, खनन एवं वाणिज्यकर विभागों के सहयोग से विशेष संयुक्त दल कार्रवाई करेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि दोनों जिलों के बीच नियमित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा तथा सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन सेल गठित किया जायेगा. असामाजिक तत्वों एवं संगठित अपराध समूहों के विरुद्ध सशक्त एवं समयबद्ध कार्रवाई के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया. बैठक के अंत में दोनों जिलों के अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु अंतरराज्यीय समन्वय के माध्यम से हर स्तर पर ठोस एवं समन्वित प्रयास किए जायेंगे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, पलामू के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास तथा पलामू जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
