मांगों को लेकर आशा ने रेफरल अस्पताल कुटुंबा में किया धरना प्रदर्शन

स्थागत प्रसव, टीकाकरण समेत अन्य केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संचालन में आशा कार्यकर्ता की अहम भूमिका रही है

By SUJIT KUMAR | July 9, 2025 7:59 PM

अंबा. बिहार राज्य आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ प्रखंड कुटुंबा द्वारा बुधवार को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही संघ के जिला मंत्री नीलम कुमारी ने कहा कि आशा व आशा फैसिलिटेटर लगातार कई वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. संस्थागत प्रसव, टीकाकरण समेत अन्य केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संचालन में आशा कार्यकर्ता की अहम भूमिका रही है. इसके बावजूद भी सरकार हम सभी के साथ अनदेखी कर रही है. हैरत की बात तो यह है कि अधिकांश आशा को पिछले चार माह से प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्य करने वाली आशा को दी जाने वाली राशि में भी कमीशन खोरी की जाती है. संघ द्वारा राज स्वास्थ्य समिति के निर्देशक के नाम से 14 मांगों से संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है