असामाजिक तत्वों ने दुकानदार पर किया हमला, चार जख्मी, पुलिस कर रही छानबीन
शहर के मदरसा रोड स्थित ठाकुर राजनाथ सिंह कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की सुबह कर्टून हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के मदरसा रोड स्थित ठाकुर राजनाथ सिंह कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की सुबह कर्टून हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक दुकानदार की तरफ से जुटे असामाजिक तत्वों ने दूसरे दुकानदार पर हमला बोल दिया. इस हमले में चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में शहर के ही वार्ड तीन सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी निवासी वीरेंद्र प्रताप के 40 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय सिंह, स्वर्गीय रामाधार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह, प्रदीप सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार व विष्णुदेव सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. इसके बाद सभी घायलों से फर्द बयान कराया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठाकुर राजनाथ सिंह कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है और उनके पीछे वाली दुकान कई दिन से बंद थी. बुधवार को उसने कहा कि गुरुवार से वह अपनी दुकान खोलेगा. गुरुवार को अपनी दुकान खोलकर एक कार्टून बाहर रखा ही था कि एक व्यक्ति ने पैर से मार दिया. जब उसके द्वारा किये गये हरकत का विरोध किया, तो दर्जनों की संख्या में रहे लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट करते देख मृत्युंजय को बचाने आये तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये. कॉम्प्लेक्स के मालिक संजीव नारायण सिंह ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से इस कॉम्प्लेक्स में कई दुकानदार रहते आ रहे है, लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष व खैराबिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जायेगी, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं, सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे नगर पर्षद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, वार्ड 23 के पार्षद प्रतिनिधि अमित अखौरी ने भी मामले की जांच कर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट मामले के आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पिता-पुत्र नामजद व कुछ लोगों को अज्ञात आरोपित बनाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
