नवनिर्मित पुल पर सीढ़ी बनाने की मांग को लेकर जताया आक्रोश
रफीगंज रेलवे स्टेशन गेट नंबर 19 पर ओवरब्रिज का अधूरे निर्माण जान जोखिम में डाल रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे लोग
रफीगंज रेलवे स्टेशन गेट नंबर 19 पर ओवरब्रिज का अधूरे निर्माण जान जोखिम में डाल रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे लोग प्रतिनिधि, रफीगंज. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 19 पर ओवरब्रिज का अधूरे निर्माण के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. पैदल चलनेवाले लोगों के लिए इस पार से उस पार जाने के लिए सीढ़ी नहीं बनायी गयी है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध जताया और पैदल आवागमन के लिए सीढ़ी बनाने की मांग की. समाजसेवी लड्डू खान, डॉ तुलसी यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, सिद्धि यादव, धनेश यादव, बृजेश यादव, रामपुकार यादव, विष्णु देव यादव, महेंद्र दास, सत्येंद्र कुमार, मो कल्लू, योगेंद्र यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सीढ़ी निर्माण नहीं होने कारण छात्रों ,आम जनता को आने -जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है. रेलवे गुमटी को बंद कर दिया गया है. जिससे छात्र-छात्राओं एवं लोगों को बाजार करने एवं अन्य कार्य को लेकर आने-जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर स्कूल के बच्चों एवं यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी. जब तक सीढ़ी का निर्माण नहीं होता है तब तक गेट का संचालन करते रहें. लड्डू खान एवं डॉ तुलसी यादव ने बताया कि अधूरे निर्माण रेलवे पुल को चालू कर दिया गया. साथ ही गुमटी के पास पैदल आवगमन के लिए सीढ़ी का निर्माण नहीं हुआ है. इससे आवागमन में असुविधा होने के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सीढ़ी का निर्माण नहीं होता है तो 17 जून को बैठक की जायेगी और उसके बाद प्रदर्शन किया जायेगा. सिद्धि यादव ने बताया कि अगर सीढ़ी का निर्माण नहीं होता है तो निजी फंड से निर्माण किया जायेगा. लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग से होकर पार हो रहे हैं. ब्रजेश यादव ने बताया कि समस्या को लेकर पूर्व में आवेदन डीआरएम को भेजा गया है. अभी इसकी सुनवाई नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
