पिपरा बगाही में अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद लोगों में आक्रोश

कार्रवाई के विरुद्ध छह जून को ग्रामीणों के साथ धरना देंगे माले कार्यकर्ता

By SUJIT KUMAR | June 4, 2025 6:10 PM

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगही गांव में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस जारी होते ही आवासित लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. बुधवार को भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें स्थानीय ग्रामीण के अलावे दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला सचिव ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों ने बताया कि अंचल अधिकारी कुटुंबा द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 01/ 2025-26 के तहत जितेंद्र राम पिता दर्शन राम के नाम से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें भूखंड संख्या 1157, खाता संख्या 42 से 12 जून तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूखंड पर 60 से 70 की संख्या में भूमिहीन परिवार घर बनाकर निवास करते हैं. इनमें कई ऐसा घर भी शामिल है, जिसका निर्माण आवास योजना के तहत कराया गया है. सीओ द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि 12 जून तक की अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा तथा अतिक्रमण हटाने के क्रम में खर्च भी राशि की वसूली भी की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि यदि अतिक्रमण हटाया जाता है, तो 60 से 70 घरों में निवास करने वाले तकरीबन 300 से अधिक लोग बेघर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने जब नोटिस लेने से इनकार किया तो कर्मी घर के समीप लगे बिजली के पोल पर साट कर चले गये. बैठक में प्रखंड सचिव रमेश पासवान, किसान महासभा के प्रखंड प्रभारी संजय कुमार तेजा, नबीनगर के सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार मेहता, माले नेता मथुरा प्रसाद, नरेश मेहता, विजय यादव, सीताराम शर्मा, रविंद्र साव, लखदेव पासवान, संजीत पासवान, गुड्डू राम, सुरेंद्र राम, अखिलेश राम, आरती देवी, बिंदी देवी, फूलमती देवी, चांदनी देवी आदि थे.

भूमिहीन परिवार को बगैर आवास के नहीं तोड़ा जा सकता है घर

जिला सचिव ने कहा कि गरीब भूमिहीन लोग आसपास के खाली पड़े जमीन पर लगाकर झुग्गी झोंपड़ी लगाकर गुजर बसर करते हैं. पिपरा के लोगों ने सड़क किनारे खाली पड़े जमीन पर कई वर्षों से मेहनत कर रहने के लिए घर का निर्माण किया है. अब प्रशासन द्वारा उसे तोड़ने की बात की जा रही है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवार को बेघर करने से पूर्व उन्हें जमीन मुहैया करा कर आवास योजना के तहत मकान का निर्माण करना होगा. यदि सरकार एवं अधिकारी इस पर पहल नहीं करते हैं तो माले कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. इस क्रम में छह जून को अंचल कार्यालय के समीप धरना देने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग को पार्टी के विधायक एवं सांसद द्वारा सदन में उठाया जायेगा. कहा कि यदि अधिकारी जबरन घर तोड़ने का प्रयास करते हैं, तो हम सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. प्रशासन द्वारा की जा रही है इस कार्रवाई से अलख देव पासवान, रविंद्र साव, संतोष साव, विवेक व चंद्रदीप राम, छोटू राम, शिव भजन राम, राजू रंजन कुमार आदि 60-70 घरों के परिजन है बेघर हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है